शिवसैनिकों द्वारा बेरोजगार किसान मोर्चा 0.4 निकाली गई
बस्तर,3 अक्टूबर। शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत ने बताया है कि शिवसेना प्रदेश
प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय बेरोजगार किसान मोर्चा 0.4 रायगढ़ से 29 सितंबर 2021 को मां बुढी दाई मंदिर में पुजा अर्चना कर निकाली गई। जहां रायगढ़ के स्टेशन चौंक में पहला नुक्कड़ सभा कर मांगों का पर्चा वितरण किया गया।
जिसमें प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर पाण्डेय व अन्य प्रदेश पदाधिकारियों सहित रायगढ़ जिलाध्यक्ष रींकु विश्वास ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। शिवसैनिकों का काफिला शहर के मुख्य सडक होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां नुक्कड़ सभा कर, कलेक्टर कोप्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति के नाम जनहित के मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
मोर्चा का काफिला आगे बढते हुए चन्द्रपुर पहुंची। जहां नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण किया गया। ततपश्चात मोर्चा में शामिल सभी शिवसैनिकों के लिए सक्ती जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर महिलांगे की अध्यक्षता में विश्राम गृह चन्द्रपुर में दोपहर का भोजन की ब्यवस्था रखी गई थी।
भोजन करने के पश्चात काफिला आगे बढते हुए सारंगढ़ पहुंची। जहां नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण किया गया। मोर्चा का काफिला भटगांव पहुंची। जहां रात्रि विश्राम व भोजन की ब्यवस्था सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रभारी गगन वैष्णव की अध्यक्षता में की गई थी।
मोर्चा का दुसरा दिन 30 सितम्बर 2021 को भटगांव के बस स्टैंड में पहला नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण किया गया। तत्पश्चात काफिला आगे बढते हुए बिलाईगढ़ पहुंची, जहां नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण किया गया। काफिला का अगला पडाव गिधौरी पहुंची, जहां नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण किया गया। मोर्चा आगे बढते हुए कटगी पहुंची, जहां दोपहर भोजन की ब्यवस्था बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदु की अध्यक्षता में रखी गई थी। भोजन करने के पश्चात कटगी के बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण किया गया। मोर्चा का अगला पडाव कसडोल पहुंची। जहां मुकेश साहू जिला सचिव की अध्यक्षता में काफिला का भव्य स्वागत किया गया।
कसडोल के मुख्य चौंक में दो नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण व शहर के मुख्य सडक में पदयात्रा किया गया। काफिला आगे बढते हुए बलौदाबाजार जिला मुख्यालय पहुंची। जहां दिलचंद निर्मलकर जिला सचिव की अध्यक्षता में मोर्चा के काफिला का भव्य स्वागत, रात्रि विश्राम व भोजन की ब्यवस्था की गई।
मोर्चा का तीसरा दिन 1 अक्टूबर 2021 को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौंक में पहला नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण किया गया। तत्पश्चात काफिला जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण कर, कलेक्टर महोदय को माननीय प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
काफिला भाठापारा के लिए आगे बढी, जहां राष्ते के बीच रवान में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के सामने नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण कर फैक्ट्री प्रबंधक को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। तत्पश्चात काफिला भाठापारा पहुंची जहां स्वागत, नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण किया गया। काफिला आगे बढते हुए हथबंध पहुंची जहां स्वागत, नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण किया गया।
मोर्चा का आगे पडाव तिल्दा-नेवरा पहुंची, जहां नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण कर शहर के मुख्य मार्केट में पदयात्रा करते हुए थाना पहुंची, जहां थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। मोर्चा अपनी अंतिम पडाव सिमगा पहुंची, जहां स्वागत, नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण किया गया। ततपश्चात मंच में विराजमान प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने सभी शिवसैनिकों को मोर्चा में शामिल होने के लिए साधुवाद किया। प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों ने भी शिवसैनिकों को सम्बोधित किया।
अन्य जिलों से शामिल हुए सभी जिलाध्यक्षों ने भी सभा को सम्बोधित किया। मंच संचालन संतोष यदु जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार-भाठापारा ने की तथा आभार व मोर्चा समापन की घोषणा मनहरण साहू जिलामहासचिव बलौदाबाजार-भाठापारा ने किया। जिसमें जांजगीर-चाम्पा जिला, कोरबा जिला, रायगढ़ जिला, सक्ती जिला, सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला, बलौदाबाजार-भाठापारा जिला, बिलासपुर जिला, रायपुर जिला, धमतरी जिला, कांकेर जिला, बेमेतरा जिला व अन्य जिलों से हजारों की संख्या में शिवसैनिक शामिल हुए थे।
शिवसेना जिला उपाध्यक्ष अशरफ़ खान ने बताया कि पूर्व में पहला बेरोजगार किसान मोर्चा धमतरी से चारामा, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, बस्तर, जगदलपुर, नगरनार तक निकाली गई थी। दुसरा मोर्चा देवरी महाराष्ट्र से राजनांदगांव, भिलाई, दुर्ग, रायपुर तक निकाली गई। तीसरा मोर्चा बेमेतरा से कवर्धा, कबीरधाम, मुंगेली, तखतपुर, बिलासपुर तक निकाली गई थी। बेरोजगार किसान मोर्चा 0.4 रायगढ़ से बलौदाबाजार, सिमगा तक का यह मोर्चा तीन दिवसीय थी, जो प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में निकाली गई।
जिला उपाध्यक्ष चंचलमलमल जैन ने बताया कि शिवसेना हमेशा से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, छत्तीसगढ़ियों के हक व अधिकार के लिए माननीय प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में सडक से संघर्ष करती आई है और आगे भी संघर्ष करती रहेगी। इसी कडी में रायगढ़ से सिमगा तक बेरोजगार किसान मोर्चा 0.4 निकाली गई। शिवसेना की मांगों में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ियों को स्थानीय कंपनियों में स्थानीय युवक – युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने, बिजली की दरों में की जा रही मूल्य वृद्धि को कम करने, गौ- माता को राष्ट्रीय पशु घोषित कर, गौ हत्या में हत्या का मामला दर्ज करने, प्रदेश में हो रहे लगातार धर्मांतरण का विरोध कर रोकना व उनकी घर वापसी कराना, प्रदेश के प्रत्येक परिवार को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार सुनिश्चित कराने के लिए राज्य व केन्द्र से एक करोड राशि दी जाने की मांग शामिल थी।