छत्तीसगढ़बस्तरलोहंडीगुड़ा

चित्रकूट विधानसभा में स्थित महिमा पंचायत के बालक आश्रम में हुआ भारी भ्रष्टाचार…ARC NEWS ने प्रमुखता से उठाया था यह मुद्दा…जांच करने पहुंचे पूर्व विधायक लछु राम कश्यप.

ARC NEWS ने प्रमुखता से उठाया था भ्रष्टाचार का मुद्दा.

एसडीएम से की जाएगी लिखित शिकायत, सैकड़ों की संख्या में दिया जाएगा ज्ञापन

लोहण्डीगुडा,7 जनवरी। बस्तर जिले में स्थित लोहाण्डीगुडा विधानसभा के महिमा पंचायत पर पुराने जर्जर हो चुके बालक आश्रम के मरम्मत के नाम पिछले 6 महीने में भारी भ्रष्टाचार होने की जानकारी मिल रही थी।बस्तर विकास प्राधिकरण से दिए गए पंचायत को 05 लाख की राशि लोहाण्डीगुडा ब्लाक महिमा पंचायत के बालक आश्रम में जर्जर भवनों की मरम्मत कराए जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी।लेकिन भवन मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है।

बस्तर सांसद के पीए सहायक शिक्षक शिव बर्मन द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गरीब आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उनके निवास हेतु आश्रम की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। वर्षों पहले निर्मित हुए यह आश्रम अब जर्जर हो चुके हैं। जिसके चलते यहां रहने वाले विद्यार्थियों को बारिश में बहुत परेशानी होती है।भवन के अंदरूनी हिस्से में भवन व बाथरूम के कई खिड़की व दरवाजे क्षतिग्रस्त हैं।


प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इस भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद चित्रकोट के पूर्व विधायक लछु राम कश्यप स्वयं जाकर स्थिति का जायजा लिया।
पूर्व विधायक लछु राम कश्यप ने कहा शासन द्वारा आदिवासी बच्चों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन उसका लाभ बच्चों को नहीं मिलता।

सांसद के पीए व ठेकेदार शिव बर्मन एवं अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। बिना कार्य के फर्जी बिल बनाकर ठेकेदार को भुगतान किया गया है।अब इस भ्रष्टाचार की शिकायत उच्च अधिकारियों से क रने की चल रही है। ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर एफ.आई.आर कराई जा सके।


इस अवसर पर मुख्य रूप से नरसिंग ठाकुर,बाल सिंह ठाकुर,चंद्रभान कश्यप,बलिराम बघेल,सावेंद्र सेठिया,सीताराम कश्यप,लछीन कश्यप,विनय मौर्य,गोविन्द,शिवनन्दन पैगड़,देवी सिंह कश्यप,जखन राम, बीरबल एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!