सरस्वती शिशु मन्दिर दोरनापाल में किया गया मातृ स्नेह सम्मेलन का आयोजन.
दोरनापाल,25 नवंबर। बीते बुधवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल में मातृ स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य गनपत कश्यप,सचिव संजय शुक्ला सहित समिति के सदस्य, समस्त शिक्षक गण व सभी छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
मातृ स्नेह सम्मेलन में सभी बच्चों के माताओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया.. इस आयोजन में खेल का आयोजन किया गया था जिसमे सभी माताओं ने खेल में शामिल होकर खेल का लुफ्त भी उठाया।
इस खेल में मोमबत्ती जलाना,कुर्सी दौड़,भारत माता के मस्तक में बिंदी लगाना आदि शामिल रहे इसके साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने सांस्कृतिक नृत्य भी किया इस सब में आकर्षण का प्रमुख केंद्र शिक्षकों द्वारा किया गया नृत्य था जिसे देख सभी बच्चे खुशी से झूम उठे साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे पालकों ने बीच भी शिक्षको द्वारा किया गया बेहतरीन नृत्य चर्चा का विषय बन गया।