छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर

लोकतंत्र की मजबूती के लिए सांसद ने लोगों से की मतदान करने की अपील.

सांसद ने किया मतदान.

जगदलपुर,17 फरवरी। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज कुम्हरावंड के कलचा स्थित पूर्व माध्यमिक शाला के बूथ संख्या- 22 में पहुंचकर मतदान किया।
सांसद महेश कश्यप ने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर क्रमबद्ध तरीके से मतदान किया।

इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें उसके बाद जलपान, ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके।

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्रों में जाएं और मतदान करें। श्री कश्यप ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!