जगदलपुर

भिलाई में आयोजित प्रतियोगिता में जगदलपुर की लिपि पुरस्कृत , युवा नेता नवनीत ने दी बधाई.

जगदलपुर,31 अक्टूबर। विगत दिनों इस्पात नगरी भिलाई में ग्लैमर आफ छत्तीसगढ़ 2021 प्रतियोगिता का आयोजन आयोजित किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से अनेक प्रतिभावान प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता में जगदलपुर बस्तर की लिपि मेश्राम पिता विमल मेश्राम को मिस फेस छत्तीसगढ़ और बेस्ट आउटफिट का पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

जगदलपुर के इस प्रतिभावान प्रतिभागी लिपि के उपलब्धि पर बस्ता बस्तर के युवा नेता एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा संयोजक नवनीत चांद ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि बस्तर की प्रतिमा हैअलग-अलग विषयों को लेकर इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे ।इस प्रतियोगिता में प्रिंस नरूला प्रसिद्ध मॉडल के साथ शरद चौधरी सुष्मिता बीके जज के रूप में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!