हैदराबाद
हैदराबाद का नाम जिस मंदिर पर रखने की मांग होती है, योगी आदित्यनाथ ने वहां की पूजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हैदराबाद के चारमीनार स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
इसी मंदिर के नाम पर हैदराबाद का नामकरण करने की मांग की जाती रही है. भाग्यलक्ष्मी मंदिर चारमीनार के पास स्थित है.
योगी आदित्यनाथ हैदराबाद में आयोजित हो रही बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेने कल ही तेलंगाना पहुँचे हैं.
तेलंगाना के अगले विधानसभा चुनाव में टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को चुनौती देने के लिए बीजेपी अभी से तैयारी में जुट गई है. तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.