ईवीएम नही लोगो के दिमाग में जो चीप डाली गई है उसकी गलती : ओवैसी
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने चुनाव जीतकर दोबारा सत्ता तक पहुंचने का रास्ता साफ़ कर लिया है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ज़ोर शोर से लगे हुए थे. लेकिन उनकी पार्टी को मुसलमानों का भी वोट नहीं मिला.
ओवैसी की पार्टी को महज़ 0.49% वोट मिला है. ओवैसी के ज़्यादातर उम्मीदवारों को पाँच हज़ार वोट भी नहीं मिले हैं.
ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में कुल 100 उम्मीदवार उतारे थे. उन्होंने कोशिश की थी कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में दलित-मुसलमान फ़ॉर्मूला बन सके, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली.
उन्होंने कहा कि दूसरे सियासी दल हार छिपाने की कोशिश में हैं. ओवैसी ने कहा कि यह ईवीएम की ग़लती नहीं है, बल्कि लोगों के दिमाग़ में चिप डाल दी गई है, यह उसकी ग़लती है.
एआईएमआईएम सांसद का दावा है कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल वोटबैंक के तौर पर ही किया गया है.