गुजरात
पीएम मोदी अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनसे मिले, धोए मां के पांव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी मां हीराबेन मोदी के 100वें जन्मदिन पर गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाक़ात की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उनकी मां हीराबेन मोदी शनिवार को अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं.
इस मौक़े पर नरेंद्र मोदी ने अपने मां के पैर धोए और उनसे आशीर्वाद लिया है. पीएम मोदी अब से कुछ देर पहले अपनी मां से मिलकर उनके आवास से रवाना हो गए हैं.
पीएम मोदी की मां हीराबेन अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती हैं.
इससे पहले नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात पहुंचे थे. वहां उन्हें कई कार्यक्रमों में भाग लेना है.