ज्ञानवापी में हुए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की आज आख़िरी तारीख़
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का निरीक्षण पूरा होने के बाद आज यानी मंगलवार को यहां की सिविल अदालत में रिपोर्ट पेश की जा सकती है.
कोर्ट के 12 मई के आदेश के अनुसार मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफ़ी की जानी थी. शनिवार को परिसर का सर्वेक्षण शुरू हुआ था जो लगातार तीन दिनों तक चला और सोमवार को पूरा हुआ.
कोर्ट के आदेश के अनुसार, सर्वे की रिपोर्ट आज ही पेश की जानी है.
सोमवार को निरीक्षण पूरा होने के बाद हिंदू पक्ष की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि परिसर में शिवलिंग मिला है.
कोर्ट ने सर्वे ख़त्म होने के तुरंत बाद जारी आदेश में कहा कि जहां शिवलिंग मिलने की जानकारी मिली है उस स्थान को तुरंत सील कर दिया जाए.
बनारस के ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अदालत के आदेश की पुष्टि करते हुए बीबीसी को बताया कि उनकी टीम वहाँ पहुँच रही है और वज़ू के तालाब वाले इलाक़े को सील कर दिया जाएगा.
पाँच महिलाओं ने कोर्ट में याचिका दायर कर ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे वाले हिस्से में मां शृंगार गौरी की पूजा और दर्शन करने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने प्लॉट नंबर 9130 के निरीक्षण और वीडियोग्राफी की मांग भी की थी जिसे मंज़ूर करते हुए कोर्ट ने निरीक्षण और उसकी वीडियोग्राफ़ी के आदेश दिए थे.