ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन का सर्वे शुरू, इलाके में लोगों की आवाजाही रोकी गई
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में रविवार को दूसरे दिन के सर्वे के लिए वकील परिसर में पहुंच चुके हैं. रविवार को सर्वे सुबह 8 बजे के आसपास शुरू हुआ. हालांकि, अभी तक पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा जा रहा है.
12 मई को वाराणसी कोर्ट की एक बेंच ने वहां वीडियोग्राफ़ी जारी कराने का आदेश दिया था.
शनिवार को ये प्रक्रिया 3 से चार घंटे तक चली. पहले दिन का निरीक्षण बहुत शांति से किया गया.
इलाके में लोगों की आवाजाही को रोका गया है. मीडिया को भी दूर रखा गया है. श्रद्धालुओं को भी फिलहाल रोका जा रहा है.
सर्वे के लिए पहुंची टीम का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट विशाल वर्मा ने बीबीसी संवाददाता अनंत झणाणे को बताया, “दूसरे दिन का काम शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. वादी और प्रतिवादी पक्ष पूरा सहयोग कर रहे हैं. बिना किसी रुकावट और बाधा के कार्रवाई पूरी की जा रही है.”
पहले दिन के सर्वे के बाद डीएम कौशल राज शर्मा ने जानकारी दी थी कि “लगभग 50 फीसदी से अधिक सर्वे हो चुका है.”
बता दें कि पांच महिलाओं ने कोर्ट में याचिका दायर कर ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे वाले हिस्से में मां शृंगार गौरी की पूजा और दर्शन करने की मांग की थी.
साथ ही उन्होंने प्लॉट नंबर 9130 के निरीक्षण और वीडियोग्राफी की मांग भी की थी जिसे मंज़ूर करते हुए कोर्ट ने निरीक्षण और उसकी वीडियोग्राफी के आदेश दिए थे.