राष्ट्रीय
शरद यादव ने कहा- राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बना देना चाहिए
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हुए शरद यादव से मुलाक़ात हुई. मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वे शरद यादव से सहमत हैं कि इस समय देश बहुत बुरी स्थिति में है. राहुल गांधी ने कहा- इस समय देश में नफ़रत फैलाई जा रही है और देश को बाँटा जा रहा है. हमें देश को एक साथ लाना है.
दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल नेता शरद यादव ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की वकालत की. उन्होंने कहा- अगर कोई चौबीसो घंटे कांग्रेस चला रहा है, तो वो हैं राहुल गांधी. मुझे लगता है कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष बना देना चाहिए. सिर्फ़ तभी कुछ भी बड़ा किया जा सकता है.