जिले के इन पंचायतों में खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन.
सुकमा, 3 अप्रैल। जिले के ग्राम पंचायत गादीरास में खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में समस्त विभाग के प्रमुख उपस्थित हुए. साथ ही जनप्रतिनिधियों में आयती क्यूं जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकमा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डमरू नाम, जनपद सदस्य देवा होगी, विनोद पेद्दी, गीता कवासी, सरपंच एवं उप सरपंच गादीरास,तथा क्षेत्र के जनपद सदस्य रामा सोडी उपस्थित रहे। इस शिविर में विभिन्न विभागों में कुल चौरानब्बे आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुकमा श्री मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह 6 अप्रैल को ग्राम पंचायत बुडदी व 8 अप्रैल को ग्राम पंचायत केरलापाल में खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांगों और समस्याओं को रखने की बात कही।