पंजाब में 25 हज़ार सरकारी नौकरियों को मंजूरी, मान की पहली कैबिनेट बैठक का फ़ैसला
पंजाब सरकार ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक के दौरान राज्य में 25 हज़ार नौकरियां देने के फ़ैसले पर मुहर लगा दी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ राज्य सरकार पंजाब पुलिस में 10 हज़ार नई भर्तियां करेंगी, जबकि दूसरे सरकारी विभागों में 15 हज़ार नौकरियां दी जाएंगी.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए इस फ़ैसले की जानकारी दी.
भगवंत मान ने कहा, ”चुनाव में हमने वादा किया था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग हम राज्य सरकार में भर्तियां निकालने का फैसला करेंगे.”
उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोज़गारी का आलम रहा है. लिहाजा यहां के युवा पलायन कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में युवाओं को बड़े पैमाने पर रोज़गार देने का वादा किया था.
मान मंत्रिमंडल में दस कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया गया है. शनिवार को ही इन सभी ने शपथ ली. तीन दिन पहले भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.