छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम के बजाय पुरानी पेंशन योजना लागू करने का एलान किया है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने के दौरान इसकी घोषणा की.
इससे पहले एक और कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान ने भी अपने कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम के बदले पुरानी पेंशन योजना लागू करने का एलान किया था.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 23 फरवरी को राज्य का चौथा बजट पेश करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का एलान किया था.
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के एलान के बाद बीजेपी शासित राज्यों में भी इसे लागू करने का दबाव बढ़ गया है.