जगदलपुर
तड़के सुबह हुए दर्दनाक हादसे में शहर के एक की मौत.
जगदलपुर,30 जनवरी। आज तड़के सुबह लगभग तीन से चार बजे के बीच दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम हिमांशु दास उम्र 23 वर्ष निवासी फ्रेजरपुर शांतिनगर का बताया जा रहा है, जो तड़के सुबह अपनी ब्लैक कलर की फोर्ड कम्पनी की आई स्पोर्ट कार लेकर तेज रफ्तार से आसना की ओर जा रहा था, तभी रायपुर की ओर से आती हुई ट्रक और कार में जबरदस्त भिडंत हुई जिससे कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना के बाद युवक का शव बुरी तरीके से कार में फसा हुआ है। जिसे निकालने की जद्दोजहद जारी है. लगभग दो घण्टे की मशक्कत के बाद युवक के शव को एंबुलेंस में डीमरपाल ले जाया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलीस की टीम सहित ट्राफिक टीआई कौशलेश देवांगन व कोतवाली उपनिरीक्षक पीयूष बघेल मौके पर डटे हुए है।