दोरनापाल
दोरनापाल में इस विद्यालय के 6 विद्यार्थी पाए गए कोरोना संक्रमित.
सुकमा,29 जनवरी। जिले के दोरनापाल नगर पंचायत में संचालित नवोदय विद्यालय में उस समय हड़कंप मचा जब पता चला कि विद्यालय के 6 विद्यार्थी कोरोना पॉजीटिव पाए गए है।
सीएमएचओ सी बी प्रसाद बनसोड़ ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि दोरनापाल के नवोदय विद्यालय में आज बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमे से 6 बच्चों का एंटीजन टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। जिसके बाद सभी बच्चों के भी टेस्ट करने की प्रक्रिया जारी है।