संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दिव्यांग बुजुर्ग को बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्रदान की
जगदलपुर,28 दिसंबर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहर के मदर टेरेसा वार्ड निवासी बुजुर्ग दाऊद जान पिता जोहान जान उम्र 70 वर्ष को बैटरी चलित ट्राइ साइकिल प्रदान की
विदित हो की दिव्यांग बुजुर्ग 80% से अधिक दिव्यांग है जिससे की उन्हें अपने दैनिक जीवन जीने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मुलाकात कर बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्रदान करने का अनुरोध किया था जिसपर संवेदनशील विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने समाज एवं कल्याण विभाग से ट्राय साइकिल मंगवाकर तत्काल प्रदान किया
इस अवसर पर दिव्यांग बुजुर्ग दाऊद जान पिता जोहान जान उम्र 70 वर्ष निवासी मदर टेरेसा वार्ड ने बैटरी चलित साइकिल मिलने पर प्रदेश के यशस्वी एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू ब्लाक अध्यक्ष कैलाश नाग पार्षद विक्रम सिंह डांगी , कमलेश पाठक, एवं शुभम यदु का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश के संवेदनशील कांग्रेस सरकार की संवेदनशीलता से अब उसका जीवन सरल और आसान हो जाएगा उसे अपने दैनिक जीवन में कहीं भी आने-जाने में आसानी होगी उसे ऐसा लग रहा है जैसे उसे नया जीवन मिल गया है और उसके उड़ानों को नये पंख लग गए हैं
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, पार्षद विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक,शुभम यदु, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा ब्लाक अध्यक्ष कैलाश नाग ,राकेश मौर्य एस नीला उपस्थित रहे