नारायणपुर
बड़ी खबर : पुलिस अधीक्षक के खिलाफ लामबंद हुआ आदिवासी समाज.
नारायणपुर,18 अक्टूबर। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने वाहन की साफ सफाई नही करने के चलते चालक की जमकर की पिटाई।
∆ मारपीट के बाद चोट लगने के कारण चालक अस्पताल में भर्ती
∆ पुलिस अधीक्षक पहले भी विवादों में रह चुके है।
∆ वाहन चालक का नाम जयलाल नेताम.
∆ पुलिस अधीक्षक उदय किरण के खिलाफ लामबंद हुआ सर्व आदिवासी समाज. वाहन चालक से अस्पताल में जाकर की मुलाकात.
∆ सोहन पोटाई ने प्रशासन से की पुलिस अधीक्षक पर एसटी/एससी एक्ट के तहत ठोस कार्रवाई की मांग
∆ सर्व आदिवासी समाज की आपात बैठक, कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन कर सकता है समाज।