छत्तीसगढ में कांग्रेस का कॉमेडी सर्कस जारी…ढाई साल से प्रदेश की जनता कांग्रेस की आपसी लड़ाई में पीस रही : रमन
रायपुर 3 अक्टूबर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस अस्तित्व विहीन पार्टी बन गई है। पार्टी के अंदर कोई नेतृत्व बचा नहीं है,केंद्रीय नेतृत्व के अंदर ही बगावत के स्वर निकल रहे हैं जी-29 की तरफ से आवाज उठ रही है,इससे बड़ा संकेत और क्या होगा कि 29 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सवाल कर रहे हैं कि कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष है या नहीं कोई निर्णय लेने वाला है या नहीं? अनिर्णय की स्थिति में कांग्रेस समाप्त हो जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि किसके साथ छत्तीसगढ़ खड़ा है और कहां छत्तीसगढ़ डोल रहा है यह राहुल गांधी को तय करना है, कुर्सी दौड़ को समाप्त किया जाना चाहिए,हर बार विधायक रायपुर छोड़कर दिल्ली में बैठ रहे हैं और बोलते हैं कि हम पर्यटन के लिए गए हैं,यदि पर्यटन के लिए जाना है तो सबको भेज दिया जाए।
इसके साथ ही डॉ सिंह ने एक ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का कॉमेडी सर्कस ढाई साल से प्रदेश की जनता कांग्रेस की आपसी लड़ाई में पीस रही है सारे काम बंद हो गए हैं आज प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता देख रही है कि कांग्रेस ने प्रदेश को सत्यानाश कर दिया है।