बस्तर
बड़ी ख़बर: वोटर्स को बाटे जा रहे पैसे ?
बस्तर,6 नवंबर। जगदलपुर के आड़ावाल से लगे एक गांव में वोटर्स को लुभाने प्रति व्यक्ति 1000 रुपए बांटे जाने की ख़बर आ रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बड़े नेता अब तक 1 लाख रूपए बाट चूके है.
गांव में बने एक फार्म हाऊस के अंदर चल रहा पैसे बाटने का बड़ा खेल.