
जगदलपुर,16 फरवरी । बस्तर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा प्रत्याशी बलदेव मण्डावी के पक्ष में वोट डालने की अपील: विधायक गोयल
चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने बास्तानार मण्डल के ग्राम पंचायत बड़े बोदेनार -1, काकलुर, कापानार, बड़े बोदेनार-2 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बलदेव मण्डावी एवं जनपद, सरपंच प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की।
विधायक श्री गोयल ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार बलदेव मण्डावी एक योग्य, समर्पित और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले नेता हैं। उनकी कार्यशैली एवं विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों के जीवन में सुधार हुआ है। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में सभी से समर्थन की अपील करते हुए, मतदान के दिन हर मतदाता को अपने अधिकार का सही तरीके से प्रयोग करने का आह्वान किया।
श्री गोयल ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों के चुनावों में जनता का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए सभी बढ़-चढ़कर मतदान करें।