
दोरनापाल,4 जनवरी। 3 फ़रवरी को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल में भव्य वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि- श्री डी एन के यादव 74 वाहिनी सीआरपीएफ कमांडेंट दोरनापाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता – अंजोर सिंह खरे सरस्वती शिशु मंदिर दोरनापाल केशव शिक्षण समिति ( कोषाध्यक्ष) एवं भूतपूर्व प्रधानाचार्य विशिष्ट अतिथि पुष्पलता भदोरिया पार्षद दोरनापाल मौजूद थे, साथ ही केशव शिक्षण समिति के सदस्य अर्जित हलदर, कोसी ठाकुर एवं विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य सोनिया कश्यप इस कार्यक्रम में मौजूद थे इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक नित्य ,नाटक शारीरिक व्यायाम एकल गीत प्रस्तुत किया गया आज के इस कार्यक्रम में हमारे संस्था के प्राचार्य गनपत कश्यप एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे।