उदयपुर
कन्हैयालाल हत्याकांड: उदयपुर में सुबह 8 बजे से कर्फ़्यू में छूट, जयपुर में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन
बीते मंगलवार दर्ज़ी कन्हैयालाल की हत्या के बाद से उदयपुर में लगे कर्फ़्यू में रविवार को 10 घंटे की ढील दी गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने ज़िलाधिकाराी तारा चंद मीणा के हवाले से बताया कि उदयपुर में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए ढील दी गई है.
हालाँकि, इसके बाद कर्फ़्यू जारी रहेगा. स्थानीय मीडिया की ख़बरों के अनुसार उदयपुर और जयपुर में रविवार शाम तक इंटरनेट सेवाएं बहाल हो सकती हैं.
वहीं, कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में जयपुर में रविवार को प्रदर्शन बुलाया गया है.
इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू संगठनों के साथ कई सामाजिक और धार्मिक संगठन शामिल होंगे.