जम्मू कश्मीर

कश्मीर के कुलगाम में हिन्दू बैंककर्मी को गोली मारी, गंभीर रूप से ज़ख़्मी

कश्मीर में एक बार फिर से हिन्दू बैंककर्मी पर घात लगाकर चरमपंथियों ने हमला किया है. कश्मीर ज़ोन पुलिस का कहना है कि कुलगाम ज़िले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाक़ाई देहाती बैंक के मैनेजर इस हमले में गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए हैं. दूसरी समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के अनुसार, उनकी मौत हो गई है. बैंक मैनेजर की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है.

कश्मीर ज़ोन पुलिस के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर का है, ”आतंकवादियों ने कुलगाम ज़िले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाक़ाई देहाती बैंक के मैनेजर पर खुली फायरिंग कर दी. इस हमले में वह गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए हैं. वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं. पूरे इलाक़े को सुरक्षाकर्मियों ने अपने घेरे में ले लिया है. अभी और जानकारी का इंतज़ार है.”

इससे पहले मंगलवार को चरमपंथियों ने कुलगाम के एक सरकारी स्कूल की टीचर रजनी देवी की हत्या कर दी थी.

Back to top button
error: Content is protected !!