उत्तराखंड
पुष्कर सिंह धामी बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पद की लेंगे शपथ
पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
उनके साथ नई कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी. ये शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा.
बीजेपी ने सोमवार को एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगाई है. देहरादून में विधान मंडल दल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह एलान किया. बीजेपी ने यह चुनाव धामी के चेहरे पर ही लड़ा था और पार्टी को 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
हालाँकि मुख्यमंत्री पद के दावेदार धामी ख़ुद अपनी सीट नहीं बचा पाए थे. पुष्कर धामी को अब 6 महीने के अंदर चुनाव जीतकर विधायक बनना होगा, क्योंकि वह खटीमा से अपना चुनाव हार गए हैं.