पंचायत स्तर पर 12वीं तक सर्व सुविधायुक्त विद्यालय और प्रत्येक ब्लॉक में महाविद्यालय हो यही सपना है -जनसभा.
छत्तीसगढ़/जगदलपुर,7 जनवरी। जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय बेहतर शिक्षा – स्वास्थ्य व्यवस्था और स्थानीय स्तर पर ही रोजग़ार के अवसर उपलब्ध रहे साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र निर्माण हो इसके लिए अपने संगठन के माध्यम से संघर्ष रत हैं यह सर्वविदित है। उन्होंने एक विशेष चर्चा के दौरान बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सोच यही हैकि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ज़िलों में अंतिम पंचायत स्तर पर कम से कम एक सर्वसुविधायुक्त विद्यालय संचालित हो।
श्री पाण्डेय ने कहा कि जनसभा से जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपना हैकि छत्तीसगढ़ राज्य के हर एक पंचायत में कक्षा 12वीं तक कम से कम एक विद्यालय और प्रत्येक ब्लॉक में एक सरकारी महाविद्यालय की स्थापना हो। बस्तर अंचल की बात करें तो वर्तमान में संभाग मुख्यालय जगदलपुर में ही शासकीय महाविद्यालय हैं इस कारण प्रत्येक ब्लॉक से विद्यार्थियों को यहां आकर यहां रहकर पढ़ाई कार्य पूरा करना पड़ता है। हालांकि प्रशासन ने छात्रावास व अन्य व्यवस्था की है परंतु परिवार को छोड़कर और दूर होने के कारण अनेकों युवा अपनी आगे की पढ़ाई जारी नही पाते हैं।
अगर ब्लॉक स्तर पर ही महाविद्यालय की स्थापना हो जाये तब बस्तर में उच्च शिक्षा का ग्राफ और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ठीक इसी तरह पंचायतों की स्तिथी है, प्रत्येक पंचायत पर राज्य निर्माण के 21 वर्षों पश्चात आज भी कक्षा 12वीं तक सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों की स्थापना नही हो सकी है। स्कूली शिक्षा के लिए इस प्रकार अनेको नवयुवक खासकर बालिकाओं को वंचित रहना लड़ जाता है।
जनसभा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक संभागों में पंचायत स्तर तक 12वीं तक विद्यालय और प्रत्येक ब्लॉक में महाविद्यालय की स्थापना हो सकें इस संबन्ध में राज्य के स्कूली और उच्च शिक्षा सचिव सहित जनप्रतिनिधियों को चेताने का कार्य करेगी। जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय ने कहा कि वे व उनकी सङ्गठन राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था हेतु संकल्पित है, विद्यालयों व महाविद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन विसंगति, नियमितीकरण और रिक्त पदों पर स्थाई भर्ती हेतु भी वे मांग उठाएंगे ताकि शिक्षा का स्तर उनकी मंशा अनुरूप सुधर सके।