नेतीगिरी नहीं तो कलाकारी!
दुर्ग,12 दिसंबर। राज्य के दुर्ग जिले में नगर निगमों के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार उफान पर है। बीजेपी-कांग्रेस ने जीत के लिए ताकत लगा दी है। सूबे की सियासत के लिहाज से दुर्ग काफी प्रतिष्ठापूर्ण जिला माना जाता है। प्रदेश के मुखिया के साथ कई मंत्रियों का इलाका है।
बीजेपी के भी कई नेताओं का गढ़ है। ऐसे में खूब चुनावी रंग देखने को मिल रहा है। भिलाई से बीजेपी के एक पार्षद प्रत्याशी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रत्याशी सडक़ पर पालथी मारकर बैठ के महिलाओं के सामने दंडवत है। महिलाओं के पैर पकड़-पकड़ कर वोट के लिए विनती कर रहा है।
हिन्दूत्व और सनातन संस्कृति का हवाला देने वाले इस नेता का दावा है कि जीतने पर वह वार्ड को आदर्श बना देगा। अब यह तो वोटों की गिनती के बाद ही पता चलेगा कि नेताजी की पैर पकड़ राजनीति और सनातन धर्मी के नाम पर वोट मिलते या नहीं, लेकिन पहली नजर में वायरल वीडियो को देखने पर वह फिल्मी दृश्य की तरह लगता है।
नाली के किनारे सडक़ पर बैठे नेताजी किसी मझे हुए कलाकार को टक्कर देते हुए नजऱ आ रहे हैं। चलिए तसल्ली इस बात की है कि नेतागिरी नहीं जमी तो कलाकारी काम आएगी।