जगदलपुर

150 किलो गांजा समेत 6 गिरफ्तार.

जगदलपुर,6 फरवरी । बस्तर पुलिस को एक बार फिर गांजा तस्करों पर नकेल कसने में सफलता हासिल हुई है. इस बार नगरनार पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 7.5 लाख के गांजे की जप्ती सहित 6 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों की गिरफ़्तारी की है. ये गिरफ्तार दो अलग-अलग मामलों में की गयी है.

जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी बी.आर. नाग ने बताया कि धनपूंजी नाके में चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान अर्टिगा क्र. एमएच-03-बीएस-2150 को रोका गया जिसमें 02 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम अंकित जायसवाल एवं चांद पाशा शेख निवासी पालघर (महाराष्ट्र) का होना बताये. जिनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 70 कि.ग्रा. अवैध गांजा मिला. वहीँ दुसरे वाहन इनोवा क्र. एमएच-05-बीएच-5050 को रोका गया जिसमें 04 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम अजय पटेल, सूरज मौर्य, रितेश सिंह, एवं मो.शाजिद पठान सभी निवासी महाराष्ट्र का होना बताया गया. जिनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 80 कि.ग्रा. अवैध गांजा मिला.

दोनों मामलों में 06 आरोपियों से कुल 150 किलोग्राम गांजा, 04 मोबाईल एवं 3500/-रूपये नगद एवं 02 चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना नगरनार में धारा 20 (बी) एनडीपीएस अधिनियम के तहत पृथक-पृथक 02 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय रवाना किया गया है. जप्त गांजा की अनुमानित कीमत 7,50,000/-रूपये आंकी गई है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!