रायपुर
ऑडियो वायरल मामला : हटाए गए एसपी, बिलासपुर, कवर्धा और बेमेतरा के कप्तान भी बदले.
रायपुर । 3 दिसंबर की शाम बलौदाबाजार, बिलासपुर, कवर्धा, बेमेतरा और गरियाबंद एसपी के बदले जाने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर बाद इस संबंध में आदेश निकलने वाला है। गौरतलब है कि आज ही बलौदाबाजार के एसपी पर एक आरक्षक ने आरोप लगाया कि एसपी ने उसके साथ गाली गलौज की है।
एसपी और आरक्षक की बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड भी आज खूब वायरल हुआ। शाम तक बलौदाबाजार समेत कई जिलों के एसपी बदलने की खबर आ गई।