तोंगपाल पुलिस को मिली सफ़लता..पकड़ा नशीली दवाईओ का जखीरा
सुकमा,16 अक्टूबर। जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयों का जखीरा पकड़ा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
तोंगपाल टीआई विजय पटेल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ऑटो में एक युवक ओड़िसा के मलकानगिरी से कुछ संदिग्ध सामान लेकर जगदलपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही सुकमा एसपी सुनील शर्मा के दिशा निर्देश पर पुसपाल चौक में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस ने सुकमा की तरफ से आ रही एक ऑटो सीजी 17 केयू को रोक लिया।
इसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने ऑटो के अंदर छुपाकर रखा नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद किया। टीआई ने बताया कि पुलिस ने ऑटो से 10 पैकेटों से लगभग 24 सौ नग प्रतिबंधित औषधि PYEEON SPAS PLUS (TRAMADOL) कैप्सूल बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत करीबन 17 हजार 7 सौ रुपये बताई गई है।
जब पुलिस ने चालक से प्रतिबंधित दवाईयों से सम्बंधित कागजात की मांग की तो चालक ने कागजात दिखाने में असमर्थता जाहिर की। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल ही आरोपी चालक धनसिंह सूरज (35) निवासी कुम्हारपारा (जगदलपुर) को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 22 (ग) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त अधिक जानकारी के मुताबिक जिस ऑटो को पुलिस ने पकड़ा है वह जगदलपुर निवासी एक दूध व्यापारी की बताई जा रही है। जो अपनी उक्त वाहन से रोजाना जगदलपुर से सुकमा दूध और पनीर सप्लाई करने का काम करता है।
इस मामले में तोंगपाल टीआई समेत सहायक उपनिरीक्षक दुलेश्वर मानिकपुरी, प्रधान आरक्षक शिशुपाल शोरी, आसमन मांझी, महेंद्र मंडावी, आरक्षक छोटू मौर्य और अजय सिन्हा ने अहम भूमिका निभाई है।